जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आनन-फानन में इलाके की घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इस दौरान सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई।
इससे थोड़ी देर बाद आतंकियों की ओर से हो रही फायरिंग रुक गई। वहीं घटना स्थल से ही पीका एलएमजी राइफल और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की गई है। उधर, आशंका जताई जा रही है कि घरों में छिपे आतंकवादी भाग निकले हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। तलाशी अभियान चल रहा है।