फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिकटॉकनेट फ्लिक्स, ऐमेजॉन प्राइम, हॉट स्टार और इन सबसे ऊपर वॉट्सऐप लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोग आजकल अपना समय बिताने के लिए या तो सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों से जुड़कर मूवीज देख रहे हैं। घर से काम कर रहे लोगों को जूम क्लाउड, गूगल डुओ या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स वगैरह के जरिए ऑफिस के लोगों के साथ अकेले या ग्रुप विडियो कॉल्स करनी पड़ रही हैं। इन सबकी वजह डेटा का इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया और उसका नतीजा इंटरनेट स्लोडाउन के रूप में लोगों को भुगतना पड़ रहा हैकहीं वाई-फाई ठीक से काम नहीं कर पा रहा है, तो कहीं मोबाइल का इंटरनेट बार-बार हैंग कर रहा है। कोई अपने डोंगल को बार-बार डिटैच और अटैच करके हैंग हो रहे इंटरनेट को ठीक करने की कोशिश कर रहा है, तो कोई बार-बार स्विच ऑन-ऑफ करके इंटरनेट हैंग होने की समस्या को दूर करने में लगा हुआ है।
लॉकडाउन में इंटरनेट हुआ स्लोडाउन